विश्‍व एडस दिवस 2011 | सांस्कृतिक पत्रिका
Home » , , , » विश्‍व एडस दिवस 2011

विश्‍व एडस दिवस 2011


Students
Dr. Mukund
विश्‍व एडस दिवस के अवसर पर विद्यालय में 9वी से 12वी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक लघु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्‍थानीय राजकीय चिकित्‍सालय के डा0 मुकुद ने विद्यार्थियों को एडस के विषय में सारगर्भित जानकारी दी। उन्‍होने बच्‍चों को एडस के कारणों और बचाव के बारें में विद्यार्थियों को बताया। इससे पूर्व प्रात:कालीन सभा में इस दिवस के बारे में सभी विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। पाठशाला के प्राचार्य रौशन जसवाल ने जीवन में नियमों का पालन, जीवन की समय सारणी, स्‍वस्‍थ और खान पान के बारे में जानकारी दी। पाठशाला में राष्‍ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी प्रदीप शर्मा ने विद्यार्थी जीवन में अपनाये जाने वाले नियमों पर प्रकाश डाला। शिविर में डा0 मुकुद ने विद्यार्थियों के विभिन्‍न शंकाओं का भी निवारण किया। 
SHARE :

1 टिप्पणी:

  1. आपके विद्यालय की साईट देख कर प्रसन्‍नता हुई। स्‍टाफ और आई टी अध्‍यापक को बधाई दे आप द्वारा पाठशाला की जानकारी प्रदान की जा रहीं है । बहुत अच्‍छा है। कृपया विद्यार्थियों की रचनायें भी दिया करें जिससे बच्‍चों की सृजनात्‍मकता सामने आए

    जवाब देंहटाएं

 
RSS FeedMobile VersionAdvertiseBusiness SolutionsToSPrivacy PolicyCopyrightContact © SANGRIDARPAN
[ ENRICHED BY : ADHARSHILA ] [ I ♥ BLOGGER ]