मुख्‍य मंत्री विद्यार्थी स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम 2011-12 | सांस्कृतिक पत्रिका
Home » , , , , , » मुख्‍य मंत्री विद्यार्थी स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम 2011-12

मुख्‍य मंत्री विद्यार्थी स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम 2011-12

 स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा आज विद्यालय में कलस्‍टर स्‍तरीय मुख्‍य मंत्री विद्यार्थी स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम 2011-12 के तहत स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला बड़ागांव, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सराहन, बरगाल और ओडीधार पाठशाला के बच्‍चों की स्‍वास्‍‍थ्‍य जांच की गई। इस शिविर में डा0 संजय, डा0 कला, डा0 प्रदीप और डा0 संदीप राजटा के नेतृत्‍व में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने बच्‍चों का चैकअप किया। इसके अतिरिक्‍त स्‍वास्‍थ्‍य विभाग प्रकाश कैंथला, तुला राम, सुनील डोगरा, रमेश, नितिन, सुनील ठाकुर, जिंदी, सुमीता और अंजना ने भी अपनी सेवाए शिविर में दी। इस शिविर में पाठशाला की एन एस एस और एन सी सी इकाई के विद्यार्थियों ने भी अपना सहयोग दिया। शिविर में दो सो तीन बच्‍चों की स्‍वास्‍थ्‍य जांच की गई। 






















SHARE :

1 टिप्पणी:

 
RSS FeedMobile VersionAdvertiseBusiness SolutionsToSPrivacy PolicyCopyrightContact © SANGRIDARPAN
[ ENRICHED BY : ADHARSHILA ] [ I ♥ BLOGGER ]