Posted by राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागाँव शिमला
Posted on शुक्रवार, दिसंबर 03, 2010
with 1 comment

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ागांव जिला शिमला में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का सात दिवसीय शिविर आज सम्पन हो गया ! समापन समारोह की अध्यक्षता ग्राम पंचायत बड़ागांव के प्रधान पूर्ण कष्यप ने की ! इस अवसर पर शिक्षा समिति की अध्यक्षा राधा देवी भी उपस्थित थी! इन सात दिनों में स्वयं सेवियों विद्यालय परिसर और बाहरी क्षेत्र की साफ सफाई की तथा कुरुतियों कें विरुद्ध जनजागरण किया । इस शिविर में 50 छात्र छात्राओं ने भाग लिया! इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने इस प्रकार के शिविरों की प्रासंगकिता पर प्रकाश डाला ! शिक्षा समिति की अध्यक्षा ने विद्यार्थियों से अध्ययन पर अधिक ध्यान देने पर बल दिया। पाठशाला में सेवा योजना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने राष्ट्रीय एकता के लिए सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डाला तथा युवाओं को समाज सेवा के प्रति जागरुक किया ! उन्होने बताया कि डा0 मुकुद देवराज मैहता और प्राचार्य रोशन जसवाल ने विद्यार्थियों को विभिन्न विषयो की जानकारी दी इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
आपको ये लेख भी पसंद आऐगें :
बहुत खूब
जवाब देंहटाएंस्कूल टाइम से जुडी यादो को ताज़ा कर दिया