राष्‍ट्रीय सेवा योजना शिविर आरम्भ | सांस्कृतिक पत्रिका
Home » , » राष्‍ट्रीय सेवा योजना शिविर आरम्भ

राष्‍ट्रीय सेवा योजना शिविर आरम्भ

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ागांव जिला शिमला में राष्‍ट्रीय सेवा योजना दिवस का सात दिवसीय शिविर आज आरम्भ हो गया ! शिविर का उदघाटन सेवानिव्त अध्यापक और पूर्व गा्रम पंचायत प्रधान जवाहर शर्मा ने किया ! इस अवसर पर शिक्षा समिति की अध्यक्षा राधा देवी भी उपस्थित थी! इन सात दिनों में  स्वयं सेवियों  विद्यालय परिसर और बाहरी क्षेत्र की साफ सफाई का आयोजन करेंगे तथा कुरुतियों कें विरुद्ध जनजागरण करेगे! । इस शिविर में 50 छात्र/ छात्रायें भाग ले रही है! इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने इस प्रकार के शिविरों की प्रासंगकिता पर प्रकाश डाला ! शिक्षा समिति की अध्यक्षा ने विद्यार्थियों से अध्ययन पर अधिक ध्याान देने पर बल दिया! प्राचार्य रौशन जसवाल ने राष्‍ट्रीय एकता के लिए सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डाला तथा युवाओं को समाज सेवा के प्रति जागरुक किया । पाठशाला में सेवा योजना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने कहा कि विद्यालय में इन गतिविधियों में तेजी आई है और छात्रों में इसके प्रति काफी जोश है । मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर विद्यालय को 2 हजार रुपये देने की घोषणा की!




SHARE :

0 अपने सुझाव दें:

एक टिप्पणी भेजें

 
RSS FeedMobile VersionAdvertiseBusiness SolutionsToSPrivacy PolicyCopyrightContact © SANGRIDARPAN
[ ENRICHED BY : ADHARSHILA ] [ I ♥ BLOGGER ]