मंगलवार, जुलाई 08, 2014

आत्‍म रक्षा प्रशिक्षिण शिविर

राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला बडागांव में पुलिस विभाग द्वारा दस दिवसीय समर्थ योजना के तहत आत्‍म रक्षा प्रशिक्षिण  शिविर आज समाप्‍त हो गया। समाप्‍न समारोह में एस एच ओ थाना कुमारसेन राजेंद्र कुमार ने प्रमाण पत्र वितरित किया और योजना की जानकारी दी ।  इस दस दिवसीय शिविर में कुमारसैन थाना के आरक्षी रामसेन आेर आरक्षी मनीषा ने स्‍कूल की 36 लडकियों को आत्‍मरक्षा बारे प्रशिक्षण दिया। 












कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें