गुरुवार, जून 05, 2014

पर्यावरण दिवस 2014



विश्‍व पर्यावरण दिवस 2014 के अवसर पर पाठशाला में स्‍वच्‍छता अभियान चलाया गया। राष्‍ट्रीय सेवा योजना, एन सी सी और इको कल्‍ब के सदस्‍यों ने इस अवसर पर पाठशाला परिसर की सफाई की  आैर बाजार में जनचेतना रैली निकाली। इस अवसर पर अनामिका , महिमा और साहिल ने पर्यावरण पर अपने विचार व्‍यक्‍त किए। श्री यशवीर शर्मा, श्री सी एस ठाकुर और श्री देवेन्‍द्र वर्मा ने इस अवसर पर अपने विचारों से बच्‍चों को प्रेरित किया। पाठशाला के प्राचार्य रौशन जसवाल ने पर्यावरण्‍ा संरक्षण के लिए प्रेरित किया।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें