मंगलवार, जून 05, 2012

पर्यावरण दिवस 2012

विजेता छात्र और छात्रायें
राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला बड़ागांव में अन्‍राष्‍ट्रीय पर्यावरण दिवस पर जागरूकता रैली, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। पाठशाला के ईको कल्‍ब और एन एस एस इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्‍यक्षता पाठशाला के प्राचार्य रौशन जसवाल ने की। दोपहर पूर्व जागरूकता रैली निकाली गई और बाद में चित्र कला और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का परिणाम निम्‍नानुसार रहा
 चित्रकला प्रतियोगिता 
  • प्रथम  करण प्रसाद   12 वीं कक्षा 
  • द्वितिय अंजली 8 वीं कक्षा
  • तृतीय ऐरिका वर्मा 6ठी कक्षा
भाषण प्रातियोगिता कनिष्‍ठ वर्ग 

  • प्रथम रजनी 9 वी कक्षा
  • द्वितिय साहिल 9 वी कक्षा
  • मंदिर परिसर में जागरूकता रैली
  • तृतीय अनामिका 8वी कक्षा
भाषण प्रातियोगिता वरिष्‍ठ वर्ग 
  • प्रथम दीपिका  12 वी कक्षा
  • द्वितिय  पूनम  11 वी कक्षा
  • तृतीय  सुषमा  12 कक्षा


रैली का आयोजन 


मंदिर परिसर में जागरूकता रैली

मंच संचालन प्राध्‍यापका इतिहास प्रदीप शर्मा ने किया और चित्रकला का संचाला कला अध्‍यापका चतुर सिंह ठाकुर ने किया। इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्‍कार भी प्रदान किये गए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें