गुरुवार, मई 31, 2012

विश्‍व तम्‍बाकु निषेध दिवस

 राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला बड़ागांव ने विश्‍व तम्‍बाकु निषेध दिवस पर जागरूकता रैली भाषण और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया।
प्रात:कालीन सभा में राष्‍ट्रीय सेवा योजना, एन0 सी0सी0 , ईको कल्‍ब और अन्‍य विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली का आयोजन किया।
सांयकालीन सत्र में भाषण ओर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र कुमारसैन के स्‍वास्‍थ्‍य शिक्षक नरेश शांडिल ने तम्‍बाकु के दुष्‍पारिणामों की जानकारी दी गई। पाठशाला के प्राचार्य रौशन जसवाल ने स्‍वास्‍थ्‍य पर जानकारी दी।

परिणाम इस प्रकार रहे
भाषण प्रतियोगिता 

  • प्रथम दीपिका जमा दो कक्षा
  • द्वितिय साहिल  10 वीं कक्षा
  • तृतीय रजनी 9वी कक्षा
  • सांत्‍वना महिमा 10वी कक्षा
नारा लेखन प्रतियोगिता
  • अंजलि 8वी कक्षा
  • पूजा 8वी कक्षा
  • ऐरिका
कार्यक्रम का संचालन प्राध्‍यापक प्रदीप शर्मा ने किया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें