

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ागांव जिला शिमला की एन एस एस , एन सी सी और ईको कल्ब ने कलाड़ी जंगल में वन महोत्सव मनाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पर्यावरण को बचाने की शपथ ली। पिछले वर्षो की तरह इस साल भी विद्यार्थियों ने वन महोत्सव में बढ़चढ़ कर भाग लिया। पाठशाला के प्राचार्य रौशन जसवाल ने वन महोत्सव और वनों के महत्व पर प्रकाश डाला। एन एस एस प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि वनमहोत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है इसके सार्थक परिणाम सामने आए है। उन्होने बताया कि इस वन महोतसव में विद्यार्थियों ने अढाई सौ पौधे लगाए है। इस अवसर पर एन सी सी प्रभारी चतुर सिंह ठाकुर विद्यालय के अध्यापक वन विभाग के प्रतिनिधी और स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।


0 अपने सुझाव दें:
एक टिप्पणी भेजें