बुधवार, जून 29, 2011

पायका खेल कब्‍बडी में दूसरा स्‍थान

नारकण्‍डा खण्‍ड स्‍तरीय पायका प्रतियोगिता गत दिनों राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुमारसैन में आयोजित की गई। पाठशाला के 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के लगभग 30 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। पाठशाला की कब्‍बडी टीम ने इस प्रतियोगिता में दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया। 

1 टिप्पणी:

  1. पाठशाला का ब्‍लोग देख कर अच्‍छा लगा मैं हू शालू कक्षा 11 वी

    जवाब देंहटाएं