पाठशाला के लिए यह बडे़ गर्व की बात है कि पाठशाला की साईट को प्रदेश सरकार के पोर्टल पर सूचिबद्ध किया गया है। पाठशाला का ब्लोग दिसम्बर 2008 में एक प्रयोग के तौर पर बनाया गया था और इसे विद्यार्थियों और अध्यापकों ने बेहद पसन्द किया। वस्तुत: इसे और निखारा गया । पाठकों के विचार सादर आमत्रिंत है ताकि पाठशाला की साईट को निखारा जाए और इसे सूचना पूर्वक बनाया जा सके। पूर्व अध्यापकों और पूर्व विद्यार्थियों से भी रचनात्मक सहयोग आपेक्षित है। आपके सुझाव और मार्गदर्शन को हमेशा स्वागत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें