विश्व स्वास्थ्य दिवस और स्वच्छता प्रहरी सप्ताह के तहत 7 अप्रेल 2011को भाषण प्रतियोगिता करवाई गई ! पूरे सप्ताह चली स्वच्छता प्रहरी सप्ताह 2011 के तहत करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किये गए। ग्राम पंचायत बड़ागांव के उप प्रधान श्री राजेश नलवा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किये। परिणाम इस प्रकार रहा
चित्रकला प्रतियोगिता
कनिष्ठ वर्ग वरिष्ठ वर्ग
नारा लेखन प्रतियोगिता
प्रश्नोतरी प्रतियोगिता
भाषण प्रतियोगिता
प्रतियोगी अपना भाषण देती हुई
विद्यार्थी प्रतियोगियों के भाषण सुनते हुए
कार्यक्रम में अध्यापक और अन्य स्टाफ
पाठशाला के प्राचार्य विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए
मुख्यातिथि श्री राजेश नलवा उप प्रधान ग्राम पंचायत विद्यार्थियों को आर्शीवाद देते हुए
विजेता प्रतियोगी मुख्यातिथि से पुरस्कार प्राप्त करते हुए
अपने सम्बोधन में श्री राजेश नलवा ने विद्यार्थियों से अध्ययन के साथ स्वच्छता पर ध्यान देने और इसकी उपयोगिता पर बल दिया। प्राचार्य ने स्वच्छता प्रहरी सप्ताह और विश्व स्वास्थ्य दिवस पर प्रकाश डाला।
चित्रकला प्रतियोगिता
कनिष्ठ वर्ग वरिष्ठ वर्ग
- प्रथम सोनाली 6ठी कक्षा पुष्पा वर्मा 10वीं कक्षा
- द्वितीय अन्जली 7वीं कक्षा रंजन कुमार 10वीं कक्षा
- तृतीय प्रतीभा 8वीं कक्षा
नारा लेखन प्रतियोगिता
कनिष्ठ वर्ग वरिष्ठ वर्ग
- प्रथम अन्जली 7वी कक्षा देवेश ठाकुर 10वीं कक्षा
- द्वितीय रजनी 8वी कक्षा निखिल 10वीं कक्षा
- तृतीय कल्पना 6ठी कक्षा निकेश 10वी कक्षा
प्रश्नोतरी प्रतियोगिता
कनिष्ठ वर्ग वरिष्ठ वर्ग
- प्रथम साहिल, सोनाली, रजनी नेहरू सदन निकेश, देवेश, रोजी गांधी सदन
- द्वितीय विपुल, नितिका, नेहा गांधी सदन त्रिविधा, मितलेश, दीपक सुभाष सदन
- तृतीय पूजा, अनामिका, अविनाश सरोजनी सदन देवेश, तनुज, मितल नेहरू सदन
भाषण प्रतियोगिता
कनिष्ठ वर्ग वरिष्ठ वर्ग
- प्रथम साहिल 8वी कक्षा गौरव 9वी कक्षा
- द्वितीय विपुल 8वी कक्षा, ज्योतिका 6ठी कक्षा अदिती 10वी कक्षा
- तृतीय अनमिका 7वी कक्षा, पूजा 7वी कक्षा निकेश 10वी कक्षा
प्रतियोगी अपना भाषण देती हुई
विद्यार्थी प्रतियोगियों के भाषण सुनते हुए
कार्यक्रम में अध्यापक और अन्य स्टाफ
पाठशाला के प्राचार्य विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए
मुख्यातिथि श्री राजेश नलवा उप प्रधान ग्राम पंचायत विद्यार्थियों को आर्शीवाद देते हुए
विजेता प्रतियोगी मुख्यातिथि से पुरस्कार प्राप्त करते हुए
0 अपने सुझाव दें:
एक टिप्पणी भेजें