Home »
articals
,
feature
,
NAIONAL CADET CORPS
,
NATIONAL CADET CORPS
» हिमाचल प्रदेश स्कूलों में जर्मन भाषा
हिमाचल प्रदेश स्कूलों में जर्मन भाषा
Posted by राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागाँव शिमला
Posted on शनिवार, जुलाई 04, 2009
with 1 comment
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड जर्मन सरकार के मैक्समूलर भवन और गैर सरकारी संस्था गोथे इंस्टीटयूट के सहयोग से प्रदेश के चुनिंदा स्कूलों में जर्मन भाषा का वैकल्पिक कोर्स शुरू करेगा।20 से 27 जून तक जर्मन यात्रा से लौटे प्रदेश शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. सीएल गुप्त ने बताया कि जर्मन की बहुराष्ट्रीय कंपनियों के विस्तारीकरण के मद्देनजर जर्मन भाषा के ज्ञाताओं की कमी को दूर करने के लिए जर्मन सरकार ने विश्व भर में एक हजार पार्टनर स्कूल खोलने का निर्णय लिया है।जर्मन सरकार के इस निर्णय के तहत संचालित किए जाने वाले पार्टनर स्कूलों में जहां अध्यापकों का प्रशिक्षण और सिलेबस जर्मन सरकार की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा, वहीं आधारभूत ढांचा मुहैया कराने की जिम्मेदारी संबंधित शिक्षा बोर्डो की होगी। देश में दिल्ली, बेंगलुरु और गुजरात के शिक्षा बोर्डो ने कोर्स शुरू कर दिए हैं। प्रदेश विश्विद्यालय में जर्मन भाषा के कोर्स चल रहे हैं।
Labels:
articals,
feature,
NAIONAL CADET CORPS,
NATIONAL CADET CORPS
यह पहल तो बहुत शुभ संकेत है कि हमारी अंग्रेजी की गुलामी तोड़ी जा सकती है। वस्तुत: इस देश को हजारों/लाखों जर्मन, फ्रेंच, रूसी, जापानी, चीनी एवं अन्यान्य विदेशी भाषाओं के विशेषज्ञ पैदा करना चाहिये। केवल अंग्रेजी सब लोगों कपढ़ाने से देश का कल्याण् अनहीं होगा बल्कि हम जानेनजाने अंग्रेजों के गुलाम हो जायेगे।
जवाब देंहटाएं