पाठशाला का ब्लॉग सांगरी दर्पण अब ब्लोग्वानी पर भी देखा जा सकेगा ! सांगरी दर्पण को ब्लोग्वानी ने लिंक उपलब्ध करवाया है ! इसके लिए पाठशाला परिवार ब्लोग्वानी का आभार व्यक्त करता है ! इस माध्यम से पाठशाला के विद्यार्थियों की रचनाएँ ब्लोग्वानी पर देखी जा सकेगी जिससे बच्चों को प्रोत्साहन मिलेगा ! और पाठक पाठशाला की गतिविधियों से परिचित हो सकेगे ! ब्लोग्वानी को पुनः धन्यवाद उनके इस सहयोग से हमें वास्तव में प्रोत्साहन मिला है !
रोशन जसवाल
प्राचार्य
रोशन जसवाल
प्राचार्य
achhi baat hai
जवाब देंहटाएंklritagya hona hi chahiye______________
हिंदी ब्लागजगत में आपका स्वागत है . खूब हिंदी में लिखे की शुभकामना के साथ.
जवाब देंहटाएं