सोमवार, जून 08, 2015

विश्‍व पर्यावरण दिवस पर चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता


 पाठशाला में विश्‍व पर्यावरण दिवस पर  चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
 चित्रकला के कनिष्‍ठ वर्ग में सुनीधी स्‍नेहा और प्रीतिका पहले दूसरे और तीसरे स्‍थान पर रही जबकि वरिष्‍ठ वर्ग में अंजली राहुल और पूजा ने पहला दूसरा और तीसरा ईनाम प्राप्‍त किया।  भाषण प्रतियोगिता में साहिल ने पहला और प्रीति ने दूसरा पुरस्‍कार प्राप्‍त किया। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें