मंगलवार, नवंबर 11, 2014

राष्‍ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर 2014 आरम्‍भ

 राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला बड़ागांव का राष्‍ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय  विशेष शिविर आज आरम्‍भ हुआ।
  शिविर का उदघाटन ग्राम पंचायत बड़ागांव के उप प्रधान राजेश नलवा ने किया।

 इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी देवेन्‍द्र वर्मा और मीनाक्षी कंथवाल ने राष्‍ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय  विशेष शिविर के बारे में जानकारी दी । 
 प्राचार्य रौशन जसवाल ने सभी का स्‍वागत किया। 

इस शिविर में 27 छात्रायें और 17 छात्र कुल 44 राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक भाग ले रहे है  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें