बुधवार, अक्टूबर 23, 2013

राष्‍ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर 2013

राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला बड़ागांव शिमला में राष्‍ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर आरम्‍भ हुआ। शिविर का उदघाटन स्‍कूल प्रबंधन समिति के अध्‍यक्ष जय चंद वर्मा ने किया। शिविर में 45 स्‍वयं सेवी भाग ले रहे है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी देवेन्‍द्र वर्मा ने सेवा योजना की जानकारी दी । स्‍कूल प्रबंधन समिति अध्‍यक्ष जय चंद वर्मा ने शिविर के लिए शुभकामनायें देते हुए एक हजार रूपयें का अशंदान शिविर संचालन के लिए प्रदान किया। प्राचार्य रौशन जसवाल ने स्‍वयं सेवियों को अनुशासन और समयवद्ध तरीके से कार्य करने पर बल दिया ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें