राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ागांव शिमला में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर आरम्भ हुआ। शिविर का उदघाटन स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जय चंद वर्मा ने किया। शिविर में 45 स्वयं सेवी भाग ले रहे है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र वर्मा ने सेवा योजना की जानकारी दी । स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष जय चंद वर्मा ने शिविर के लिए शुभकामनायें देते हुए एक हजार रूपयें का अशंदान शिविर संचालन के लिए प्रदान किया। प्राचार्य रौशन जसवाल ने स्वयं सेवियों को अनुशासन और समयवद्ध तरीके से कार्य करने पर बल दिया ।
राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर 2013
Posted by हिमशिक्षा
Posted on बुधवार, अक्टूबर 23, 2013
with No comments
आपको ये लेख भी पसंद आऐगें :
Labels:
NATIONAL SERVICE SCHEME,
news
0 अपने सुझाव दें:
एक टिप्पणी भेजें