बुधवार, नवंबर 09, 2011

राष्‍ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर 2011 पांचवा दिन


राष्‍ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पांचवे दिन स्‍वय सेवियों ने  बस स्‍टेड क्षेत्र और भजीयूड़ी बावड़ी की सफाई की। सांयकलीन सत्र में पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डी आर मैहता ने राष्‍ट्रीय सेवा योजना के विषय में सारगर्भित जानकारी दी। उन्‍होने स्‍वय सेवियों से पाठशाला प्रागण से बाहर भी सेवा भावना की निरन्‍तरता पर बल दिया।    





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें