गुरुवार, मार्च 31, 2011

स्‍वच्‍छता प्रहरी सप्‍ताह 2011

पाठशाला ने स्‍वच्‍छता प्रहरी सप्‍ताह 2011 के अर्न्‍तगत सप्‍ताह भर विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
  • 1 अप्रेल 2011 परिसर स्‍वच्‍छता दिवस
  • 2 अप्रेल 2011 जागरूकता रैली
  • 4 अप्रेल 2011 चित्रकला प्रतियोगिता
  • 5 अप्रेल 2011 को नारा लेखन प्रतियोगिता
  • 6 अप्रेल 2011 प्रश्‍नोतरी प्रतियोगिता
  • 7 अप्रेल 2011 भाषण प्रतियोगिता
1 अप्रेल से 6 अप्रेल 2011 तक आयोजित की जाने वाली स्‍पर्धाएं विद्यालय स्‍तर की होगी जबकि 7 अप्रेल 2011 भाषण प्रतियोगिता अन्‍तर विद्यालय स्‍तर पर करवाने का निर्णय लिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें