बुधवार, जून 30, 2010

श्री नित्‍य दत सेवानिवृत

पाठशाला के लिपिक श्री नित्‍य दत शर्मा 38 साल 17 दिन के सेवाकाल के बाद आज सेवानिवृत हो गए । श्री शर्मा ने 1972 में एन सी सी में लास्‍कर के पद से अपना कार्य आरम्‍भ किया। श्री शर्मा को पाठशाला के स्‍टाफ ने शानदार विदाई दी। श्री नित्‍य दत शर्मा ने सपरिवार इस आयोजन में शिरक्‍त की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें