राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ागांव शिमला में राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर आज प्रारम्भ हुआ। शिविर का शुभारम्भ बी डी सी सदस्य शान्ता शर्मा ने किया । इस शिविर में 40 छात्र छात्राए भा्ग ले रही है कार्याक्रम अधिकारी प्रदीप शर्मा ने शिविर के दौरान होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी । शिविर में क्षेत्र के आसपास सफाई अभियान चलाया जाएगा और पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी जाऐगी मुख्य अतिथि शान्ता शर्मा ने स्वय सेवियो को शुभकामनायें दी और राष्ट्र सेवा मे महत्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्य रोशन जसवाल ने अतिथियों का स्वागत किया व शिविर के कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बड़ागांव के उप प्रधान राजेश नलवा एस एम सी प्रधान जय चन्द महिला स्वयं सेवी सन्तोश वर्मा और महिला कार्यक्रम अधिकारी निवेदिता चन्देल सहित पाठशाला स्टाफ उपस्थित था।
Home »
NATIONAL SERVICE SCHEME
» राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर 2011 (उदघाटन प्रथम दिन)
राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर 2011 (उदघाटन प्रथम दिन)
Posted by हिमशिक्षा
Posted on शनिवार, नवंबर 05, 2011
with No comments
Labels:
NATIONAL SERVICE SCHEME
0 अपने सुझाव दें:
एक टिप्पणी भेजें